ओजस्वी मन मीरापुर:
शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मीरापुर में विद्यार्थियों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने और भाषा के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से सुलेख प्रतियोगिता, हिंदी लेखन प्रतियोगिता एवं अंग्रेज़ी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपनी लेखन कला, विचार शक्ति तथा अभिव्यक्ति कौशल का अद्भुत परिचय दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि सुंदर लेखन और स्पष्ट अभिव्यक्ति विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होती है। निदेशक राजेश शर्मा ने प्रतियोगिता को बच्चों के लिए एक सशक्त मंच बताया जहाँ वे अपनी रचनात्मक क्षमता को निखार सकते हैं।प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ अकादमिक दक्षता के साथ-साथ भाषायी विकास को भी बढ़ावा देती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।कोऑर्डिनेटर दीप्ति व्यास और कृति शर्मा ने प्रतियोगिताओं के संचालन एवं मूल्यांकन में विशेष भूमिका निभाई। उनके कुशल निर्देशन में सभी आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुए।
⸻
हिंदी लेखन प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
कक्षा पहली: माहि (1st), रानिया (2nd), विधान (3rd)
कक्षा दूसरी: सैफ़ अली तोमर (1st), अर्नव पाल (2nd), हसन तुराब (3rd)
कक्षा तीसरी: लक्ष्य सिंह (1st), आरव मालिक (2nd), आरव (3rd)
कक्षा चौथी: उज़ैर (1st), अबूज़र (2nd), नबीया (3rd)
कक्षा पाँचवीं: ईशु चौधरी (1st), तनिशा ज़हरा (2nd), यासूब (3rd)
कक्षा छठी: सम्राट (1st), मनु (2nd), सिया (3rd)
कक्षा सातवीं: अक्ष (1st), आयुषी पाल (2nd), स्नेहा (3rd)
कक्षा आठवीं: ज़ोया तोमर (1st), प्रेरणा चौधरी (2nd), आराध्या राजवंशी (3rd)
⸻
अंग्रेज़ी लेखन प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
कक्षा पहली: डिशु (1st), माहिरा (2nd), तरुश्री (3rd)
कक्षा दूसरी: अलिज़ा (1st), हसन तुराब (2nd), वेदांशी (3rd)
कक्षा तीसरी: वणिपाल (1st), अलीशबा (2nd), अबूबकर (3rd)
कक्षा चौथी: वैष्णवी (1st), काज़िम (2nd), फ़ातिमा (3rd)
कक्षा पाँचवीं: तेजस (1st), अक्षी (2nd), वृंदा (3rd)
कक्षा छठी: ताप्सी (1st), उज़ैफ (2nd), अंश कुमार (3rd)
कक्षा सातवीं: ऋद्धि (1st), समरीन (2nd), स्नेहा (3rd)
कक्षा आठवीं: आराध्या राजवंशी (1st), ईशिका (2nd), अलराक़िब (3rd)
⸻
कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच देने वाले ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।