ताइक्वांडो चैंपियनशिप के चौथे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, शिखर शिक्षा सदन के छात्र मोहम्मद नबी ने बनाई फाइनल में जगह।
ओजस्वी मन मीरापुर (मुज़फ्फरनगर)।
शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मीरापुर में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ ज़ोन-1 ताइक्वांडो चैंपियनशिप के चौथे दिन का आयोजन भी पूरी गरिमा, उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर B.I.T. के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में विद्यार्थियों को सतत प्रयास, अनुशासन और नवाचार को जीवन का मूल मंत्र बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास तक सीमित नहीं होते, बल्कि यह आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं।विद्यालय के चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा एवं डायरेक्टर राजेश शर्मा की प्रेरणादायी उपस्थिति ने भी आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु क्षेत्र के कई विशिष्ट एवं सम्माननीय जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें महेश शर्मा, नितिन शर्मा (शिक्षक, एस.डी. इंटर कॉलेज), अरुण शर्मा, सचिन शर्मा (IPET कॉलेज), प्रवीण शर्मा, सचिन ठाकुर, प्रद्युम्न शर्मा, दर्शन लाल वर्मा, कीर्ति भूषण शर्मा, असीम शर्मा, संजय शर्मा, दीपक गोयल, रोहित माहेश्वरी (डीजे वाले), विकास कौशिक (अध्यक्ष, ब्राह्मण समाज), आज़ाद शर्मा तथा संजीव शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों के अनुशासन, समर्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन की मुक्तकंठ से सराहना की और विद्यालय प्रबंधन को इस भव्य प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने सभी अतिथियों, प्रतिभागी खिलाड़ियों, रेफरियों एवं आयोजन समिति के प्रति आभार प्रकट किया।
⸻
मुकाबलों की झलकियाँ:
अंडर-19 (45-48 किलोग्राम भार वर्ग)
• मुहम्मद नबी (शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मीरापुर मुज़फ़्फ़रनगर) ने हर्ष (हेडवे पब्लिक स्कूल मेरठ) को हराकर फ़ाइनल में जगह बनायी
•
अंडर-14 (18–21 किलोग्राम भार वर्ग)
• पहले सेमीफाइनल में:
- अविनाश उपाध्याय (सेंट एंड्रयूज स्कूल, आगरा)
- मोहम्मद उजैफ (मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा)
• दूसरे सेमीफाइनल में:
- अभिनव गोयल (आर.के. स्कूल, संभल)
- सालार शाहिद खान (लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा)
अंडर-17 (73–78 किलोग्राम भार वर्ग)
• पहले सेमीफाइनल में:
- दीपांश बकरियाल (दिल्ली पब्लिक स्कूल, देहरादून)
- ओजस सिंह नेगी (स्कॉलरशिप अकैडमी, कोटद्वार)
• दूसरे सेमीफाइनल में:
- अंगद अरोड़ा (श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, देहरादून)
- शुभ विसरिया (विद्या अवार्ड स्कूल, बरेली)
अंडर-17 (35 किलोग्राम भार वर्ग) – क्वार्टर फाइनल मुकाबले
- सोमिल महाजन (खेतान पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद)
- अभय जहाँ (सेंट एंड्रयूज स्कूल, आगरा)
- प्रशांत सिंह (प्रज्ञान पब्लिक स्कूल, नोएडा)
- यश सहदेव (तुलस इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून)
- अभिनव कुमार (वशिष्ठ स्कूल, संभल)
- आध्यात्मिक जकराना (रियान इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा)