सेंट जेवियर्स मीरापुर की निशि ग्रोवर ने मुज़फ्फरनगर में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हांसिल कर बढाया गौरव


 सेंट जेवियर्स मीरापुर की निशि ग्रोवर ने मुज़फ्फरनगर में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हांसिल कर बढाया गौरव




ओजस्वी मन मुज़फ्फरनगर।

                                       जनपद के प्रतिष्ठित एमजी पब्लिक स्कूल में सोमवार , 04 अगस्त को स्व. श्री हरबंश लाल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमे 18-20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मीरापुर की छात्रा निशि ग्रोवर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व परिवार का गौरव बढाया।

                       भाषण प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने जल संरक्षण, वृक्षरोपण एवं बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण आदि विषयों पर अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी।छात्र छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखकर सभी अतिथियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।एम.जी पब्लिक स्कूल मुज़फ्फरनगर के चेयरमैन प्रसिद्ध उद्यमी सतीश गोयल एवं भीमसेन कंसल ने विजयी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सेंट जेवियर्स मीरापुर की छात्रा निशि ग्रोवर के विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य सजी वर्गीस,हिंदी विभागाध्यक्ष राजपाल आर्य सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्वागत सत्कार कर सम्मानित किया और निशि के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।