जिला कार्यालय पर आहूत की गयी समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आगामी गतिविधियों को लेकर की चर्चा।
ओजस्वी मन मुज़फ्फरनगर।
राष्ट्रीय लोकदल की एक बैठक जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सदस्यता अभियान की समीक्षा की और पार्टी की आगामी गतिविधियों को लेकर व्यापक चर्चा की गयी।
प्रदेश महासचिव पण्डित उमादत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के प्रति सर्व समाज मे उत्साहपूर्ण माहौल है।राष्ट्रीय लोकदल द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के प्रति समाज के प्रत्येक क्षेत्र मे भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। नगर एवं जिलास्तर के पदाधिकारियो के साथ साथ प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भी नगर एवं गांव गांव मे घूम कर पार्टी के नये सदस्य बनाने मे लगे हुए है। इसी संबंध मे जिला कार्यालय पर आहूत की गयी समीक्षा बैठक मे भारी संख्या मे लोकदल नेताओ एवं कार्यकर्ता ओ की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि निकट भविष्य मे राष्ट्रीय लोकदल एक बडी ताकत के रूप मे उभरने जा रहा है।
समीक्षा बैठक मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, पूर्व मन्त्री योग राज सिंह, पूर्व चैयरमैन तरसपाल मलिक, पूर्व मन्त्री धर्म बीर बालियान , प्रदेश महासचिव पंडित उमादत शर्मा, रामनिवास पाल, संजय राठी, व्यापार संगठन के अध्यक्ष सतबीर वर्मा, बृह्मसिंह बालियान ऐडवोकेट, नगर अध्यक्ष राहुल शर्मा, महासचिव अमित प्रभुजी ,मनीष अग्रवाल, सतपाल सहरावत , के.पी.सिंह, छात्र सभा के अध्यक्ष रितेश चौधरी तथा मुख्य अतिथि के रूप मे छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।