मुख्य अतिथि विधायक मिथलेश पाल ने विजेताओं को किया सम्मानित
ओजस्वी मन मीरापुर।
शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मीरापुर में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ ज़ोन-1 ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025-26 का पाँचवें दिन भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मीरापुर क्षेत्र की विधायक मिथलेश पाल उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास की भावना विकसित करती हैं तथा उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
समापन दिवस पर विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागियों के बीच सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले आयोजित किए गए, जो अत्यंत रोमांचक और दर्शनीय रहे। नियमानुसार, सेमीफाइनल में पराजित दोनों खिलाड़ियों को कांस्य पदक, फाइनल में विजेता को स्वर्ण पदक और उपविजेता को रजत पदक से सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों के चेहरों पर जीत की चमक और आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से झलक रहा था।समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा ने की। विद्यालय के डायरेक्टर राजेश शर्मा, प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत, मैनेजर शिखा शर्मा एवं वान्या शर्मा ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों, कोचों, रेफरियों एवं आयोजन से जुड़े समस्त सहयोगी स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया।इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं शिक्षकों की विशेष भूमिका रही। समारोह में मंडल अध्यक्ष सचिन ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक गर्ग, मंडल महामंत्री रूप सिंह प्रजापति, मनोज पाल, पंकज संगल, नितिन शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि, अभिभावकगण एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।विद्यालय परिवार ने सभी प्रतिभागियों एवं विजेता खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के आयोजन विद्यालय द्वारा निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त मंच मिलता रहे।
⸻
संगीत संध्या ने मोहा मन
प्रतियोगिता में भाग ले रहे बाहर से आए प्रतिभागियों के लिए एक दिन पूर्व रात्रि में एक संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के संगीत अध्यापक जय सिंह, विपिन और रवि मलिक ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके साथ-साथ विभिन्न स्कूलों से आए कोचों ने भी अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे माहौल संगीतमय और आनंददायक बन गया।
यह आयोजन खिलाड़ियों के लिए न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि आपसी मेलजोल और सौहार्द को भी प्रोत्साहित करता रहा।