शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चारण व ईश स्तुति के साथ श्रीरामलीला भवन में किया गया ध्वज स्थापन।
ओजस्वी मन मीरापुर।
कस्बे की प्रतिष्ठित श्री रामलीला समिति (रजि.) के तत्वाधान में प्रतिवर्ष भव्य रूप से आयोजित होने वाले महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गयी हैं।इस क्रम में शनिवार को श्री रामलीला भवन में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत ध्वज स्थापना की गयी।
रामलीला समिति के अध्यक्ष दीपक गोयल ने बताया कि मीरापुर में श्रीराम लीला महोत्सव का 109 वां सत्र 21 सितंबर को प्रारंभ होगा।इसके अंतर्गत श्रीराम लीला के भव्य मंचन के साथ साथ श्रीराम बारात,मनोहर झांकियां एवं दशहरा मेला मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।ध्वज स्थापन के दौरान मुख्य रूप से दीपक गोयल,रोहित माहेश्वरी, वैध प्रदुमन शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन ठाकुर,कमल प्रकाश आर्य, सचिन सैनी,वासुदेव शर्मा, पं.दीपक कृष्णात्रेय,शिवम वत्स,अनिरुद्ध गोयल,सुनील भटनागर, सीमा संगल,राजपाल,पंकज महेंद्रू,रवि,हरीश नारंग,शरणवीर,रमन गंगपुरी, पार्थ गोयल,विजेंद्र कुमार,प्रत्यय वत्स आदि उपस्थित रहे।