एसएसएस विद्यालय में आपातकालीन सुरक्षा ड्रिल का आयोजन




ओजस्वी मन मीरापुर।

                               शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को मीरापुर थाना की ओर से एक विशेष आपातकालीन सुरक्षा ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सब-इंस्पेक्टर आनंद कुमार और ललित कुमार ने विद्यालय के विद्यार्थियों को वर्तमान भारत-पाकिस्तान स्थिति के संदर्भ में सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक सतर्कता बरतने और कुछ महत्वपूर्ण आपातकालीन कदमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।महिला उपनिरीक्षक डोली ने विद्यार्थियों को कक्षाओं में सुरक्षा संबंधी विभिन्न जानकारी प्रदान की।

                    कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को एक मॉक ड्रिल भी कराई गई, जिसमें बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में किस प्रकार शांत रहते हुए सुरक्षित कदम उठाने चाहिए। बच्चों ने पूरे अनुशासन और जागरूकता के साथ ड्रिल में भाग लिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने बच्चों को संदेश दिया कि वे इन सुरक्षा उपायों की जानकारी अपने माता-पिता को भी दें और किसी भी परिस्थिति में घबराएं नहीं। विद्यालय डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने इस आयोजन की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों को सतर्क और जागरूक रहने की प्रेरणा दी।यह आयोजन बच्चों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और आत्मविश्वास विकसित करने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास साबित हुआ।