शिखर शिक्षा सदन में हर्षोल्लास से मना मदर्स डे,मजिस्ट्रेट जानसठ श्रद्धा गुप्ता बनी मुख्य अतिथि
ओजस्वी मन मीरापुर।
कस्बे के प्रतिष्ठित विद्यालय शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मदर्स डे का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि तहसील जानसठ की मजिस्ट्रेट श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि मां एक शब्द नही बल्कि सम्पूर्ण सृष्टि है, ममता ,स्नेह और त्याग की प्रतिमूर्ति है।
शनिवार को मदर्स डे के अवसर पर एसएसएस विद्यालय में एक भावभीना कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्री-प्राइमरी वर्ग के विद्यार्थियों की माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तहसील जानसठ की मजिस्ट्रेट श्रद्धा गुप्ता ने मातृत्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माँ जीवन की पहली शिक्षक और सच्ची मार्गदर्शिका होती है। उन्होंने उपस्थित सभी माताओं को उनके मातृत्व प्रेम के लिए शुभकामनाएं दीं।विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि बच्चा जब पहली बार कुछ बोलता है तो वह शब्द “माँ” होता है। माँ के सान्निध्य में ही बच्चे का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने माँ को सृष्टि की सबसे सुंदर रचना बताया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कक्षा 6 की छात्रा आयत ज़ेहरा ने माँ को समर्पित मधुर गीत प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। कक्षा 9 की छात्रा सैयदा रबाब काज़मी और अदीबा ने भी माँ के लिए एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया।विद्यालय की प्राथमिक शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। प्री-प्राइमरी के नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने माहौल को और भी भावनात्मक बना दिया।माताओं के लिए विशेष रूप से आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं ने कार्यक्रम में उत्साह भर दिया। विभिन्न चुनौतीपूर्ण खेलों में प्रतिभाग करने वाली माताओं में से शिवानी, माही,शालिनी शर्मा, शालू विजेता रहीं। कार्यक्रम में उपस्थित माताओं के लिए रैम्प वॉक भी आयोजित की गई जिसमें अमनजीत कौर प्रथम मधु द्वितीय व शिखा तृतीय स्थान पर रहीं। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भेंट किए गए, वहीं सभी माताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा, डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा, प्रबंधक शिखा शर्मा एवं गीता शर्मा ने सभी माताओं को शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में सिद्धार्थ राजवंशी, वासुदेव शर्मा, कोमल प्रजापति, दीपक कृष्णात्रेय, जोगेंद्र चौधरी एवं शिवम वत्स आदि उपस्थित रहे।वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की कोर्डिनेटर्स दीप्ति व्यास, कृति शर्मा और प्री प्राइमरी शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।यह आयोजन न सिर्फ माताओं के प्रति सम्मान प्रकट करने का अवसर बना बल्कि विद्यार्थियों के भावनात्मक विकास में भी एक प्रेरणादायी क्षण रहा।