पं.उमादत्त शर्मा ने परशुराम महादेव मंदिर पर आयोजित विशाल कार्यक्रम में की सहभागिता
ओजस्वी मन मुज़फ्फरनगर।
श्री विष्णु जी के छठे अवतार भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर शिवनगर गांधी कालौनी मे मंगलवार को भव्य समारोह का आयोजन हुआ जिसमें रालोद के प्रदेश महासचिव पं.उमादत्त शर्मा ने भी सहभागिता की।
अक्षय तृतीया के अवसर पर मंगलवार को प्रातः परशुराम महादेव मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमे मन्दिर के पीठाधीश्वर आचार्य अवधराज जी महाराज ने हवन एंव परशुराम स्तुति के साथ कार्य क्रम का शुभारंभ किया । मुख्य यजमान के रूप मे सपा नेता राकेश शर्मा ने सपत्नीक हवन कराया ।इस अवसर पर महंत श्री भगवान आश्रम, पूर्व चैयरमैन डाक्टर सुभाष चंद्र शर्मा, रालोद के प्रदेश महासचिव पंडित उमादत शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ , ब्रह्मपुराण शर्मा , सुरेंद्र शर्मा , अमलेश शर्मा सहित सैकड़ो लोगो ने भाग लिया तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमे श्रेत्र के लोगो ने बडी संख्या मे भाग लिया । शाम को भव्य आरती एंव परशुराम स्तुति मे सपा विधायक पंकज मलिक तथा भाजपा नेता अपील लोहिया तथा वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच के सचिव मनोज राठी ने भी भाग लेकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर पंडित रमेश चंद्र शर्मा, अवकाश प्राप्त अध्यापक ने मन्दिर के पुनर्निर्माण हेतू पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। जिसका सर्व समाज ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। समाज ने सर्वसम्मति से मास्टर रमेश चंद्र शर्मा को ब्राह्मण रत्न का खिताब देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया।