परिषदीय परीक्षा में बसंत शिक्षा सदन के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
ओजस्वी मन मीरापुर:-
कस्बे के प्रतिष्ठित बसंत शिक्षा सदन इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने परिषदीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार विद्यालय में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 95% तथा इंटर का परीक्षा परिणाम 88% रहा।हाई स्कूल में अक्षय 90% ,प्रतीक्षा पाल 86.26% एवं आरती कपासिया 84.66%तथा इंटर में सोफ़िया 74.06% तनु कपासिया 73% एवं शारा ख़ान72.08% ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया ॥