गन्ना मंत्री के बयान पर बिफरे रालोद महासचिव पं.उमादत्त शर्मा
ओजस्वी मन मुज़फ्फरनगर।
राष्ट्रीय लोकदल को लेकर प्रदेश के गन्नामन्त्री लक्ष्मीनारायण चौधरी द्वारा की गई ब्यान बाजी से रालोद नेताओ मे भारी रोष देखने को मिल रहा है।गत दिनो एक निजि चैनल के साथ इन्टरव्यू मे गन्ना मन्त्री ने कहा था कि रालोद के साथ जिसने गठबंधन किया उसी का बंटा धार हुआ।गन्ना मंत्री के इस बयान पर रालोद के प्रदेश महासचिव पं.उमादत्त शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
रालोद के प्रदेश महासचिव पं. उमादत्त शर्मा ने कहा कि गन्ना मंत्री ढलती उम्र के साथ सठिया गये हैं।इस प्रकार का ब्यान बिल्कुल गठबंधन धर्म की अवहेलना करने वाला घटिया ब्यान है।इसी बात को लेकर रालोद प्रदेश महासचिव पं.उमादत शर्मा ने कहा है कि भाजपा नेतृत्व को इसे गंभीरतापूर्वक लेकर ऐसे लोगो पर लगाम लगानी चाहिए , क्योंकि वर्तमान परिप्रेक्ष्य मे राष्ट्रीय हितो को देखकर भाजपा ओर रालोद का गठबंधन हुआ है। शर्मा ने कहा कि बडी अजीब बात है कि अपने चुनाव मे पोस्टर पर चौ.चरण सिंह का फोटो लगाकर वोट की भीख मांगने वाले लोग चौ.चरण सिंह की नितियो को जन जन तक पंहुचाने वाले दल को हल्के मे ले रहे है।वास्तविकता तो ये है कि उनकी अपने क्षेत्र मे हालत पतली हो चुकी है,इसीलिए वे अनर्गल ब्यान बाजी कर रहे है।