संस्कृत सहित आधुनिक विषयो की उत्तम शिक्षा का केंद्र होगा मीरापुर का वेदाङ्ग संस्कृत महाविद्यालय

संपादक पं.दीपक कृष्णात्रेय ने संस्कृत महाविद्यालय के शुभारंभ पर मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पी.पी. सिंह राणा को बधाई दी।


ओजस्वी मन मीरापुर।

                               कस्बे में बाईपास के निकट जानसठ रोड पर स्थित वेदाङ्ग संस्कृत महाविद्यालय छात्र छात्राओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के साथ साथ ज्योतिष-कर्मकांड एवं अध्यात्म सहित आधुनिक विषयो का भी अध्ययन करायेगा।महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर अध्ययनरत छात्र छात्राओं को पात्रता के अनुसार राज्यसरकार व केन्द्र सरकार द्वारा छात्रवृत्ति भी दिलाई जायेगी।महाविद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पी.पी. सिंह राणा ने ओजस्वी मन पत्रिका के संपादक पं.दीपक कृष्णात्रेय से चर्चा के दौरान महाविद्यालय के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

                      डॉ.पी.पी.एस राणा ने बताया कि परम् पूज्य स्वामी श्री श्री 1008 कनक प्रभानंद सरस्वती जी महाराज की प्रेरणा व आशीर्वाद से मीरापुर में वेदाङ्ग संस्कृत महाविद्यालय को मान्यता मिल गयी है तथा महाविद्यालय का प्रथम सत्र शुरू होने जा रहा है।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से मान्यता प्राप्त वेदाङ्ग संस्कृत महाविद्यालय शिव शक्ति पीठ द्वारा संचालित होगा।यूपी बोर्ड या अन्य किसी भी बोर्ड से इंटरमीडिएट कर चुके छात्र छात्राएं महाविद्यालय में प्रवेश पा सकेंगे।वहीं निर्धन वर्ग के छात्र - छात्राओं के लिये भोजन व आवास की निशुल्क व्यवस्था की जायेगी।महाविद्यालय में हिंदी,संस्कृत, अंग्रेजी,राजनीति शास्त्र,अर्थ शास्त्र,शिक्षा शास्त्र,समाज शास्त्र आदि विषयों के साथ इच्छुक छात्र छात्राओं को वेद,ज्योतिष व कर्मकांड की उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की जायेगी।ओजस्वी मन के संपादक पं.दीपक कृष्णात्रेय ने डॉ. पी.पी.एस राणा के प्रयास की सराहना करते हुए पटका पहनाकर उन्हें सम्मानित किया और साधुवाद दिया।दीपक कृष्णात्रेय ने कहा कि मीरापुर क्षेत्रवासियों के हित मे यह संस्कृत महाविद्यालय हितकर होगा और सांस्कृतिक विरासत को संजोने का महान कार्य करेगा।