उत्तम गौवंश प्राप्ति हेतु केंद्र सरकार के कार्यक्रम का पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ.संजीव बालियान ने किया शुभारंभ
ओजस्वी मन मुज़फ्फरनगर।
जनपद के तुगलकपुर कमहेड़ा स्थित गौ अभयारण्य में स्वस्थ गौ माता में भ्रूण प्रत्यारोपित (एम्ब्र्यो ट्रांसप्लांट) कर कृत्रिम गर्भाधान कराकर उत्तम किस्म के गौ वंश प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार दिनाक 18 मई 2025 को किया गया।कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ.संजीव बालियान मुख्य अतिथि रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीगोवर्धन गौसेवा समिति के अध्यक्ष कुश पुरी ने की।
श्रीगोवर्धन गौसेवा समिति के सचिव विपुल भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा अत्याधुनिक विधि भ्रूण प्रत्यारोपण के माध्यम से उत्तम नस्ल की गाय प्राप्त करने के अभियान के तहत गो अभयारण्य मुजफ्फरनगर को चुना गया ।प्रशिक्षित डाक्टरो के द्वारा चिन्हित गायो को उनकी देखरेख में व उनके दिशानिर्देशों के अनुरूप गत कई माह से तैयार किया जा रहा था।इसी क्रम में डॉ. जनार्दन, ईटीटी विशेषज्ञ एनडीडीबी डेयरी सर्विसेज, डॉ. ब्रह्मेंद्र रेड्डी, भ्रूण विशेषज्ञ
द्वारा बारह गायों में साहीवाल नस्ल का सफल भ्रूण प्रत्यारोपित किया गया । इस विधि द्वारा निश्चित रूप से उत्तम नस्ल की अधिक व पौष्टिक दूध देने वाली गो माता ही जन्म लेती है । मुख्य अतिथि डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि आधुनिक तकनीक से उत्पादित गो वंश से देश में दूध के उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा व इसकी कमी को दूर किया जा सकेगा। ये केंद्र सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है । श्री गोवर्धन गो सेवा समिती के अध्यक्ष कुश पुरी ने कहा कि इस योजना में लगभग पाँच सौ भ्रूण गौ माता में प्रत्यारोपित किए जाने है। इस योजना से गौ अभयारण्य भी स्वावलंबी बनेगा व किसान भी उच्च नस्ल की गायों को प्राप्त कर अपनी आमदनी को दोगुना कर सकेंगे ।श्री गोवर्धन गो सेवा समिती के सचिव विपुल भटनागर ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमे गौ माता की सेवा करने का अवसर मिला है। निराश्रित गोवंश जो जिले की एक बहुत बड़ी समस्या थी ,उन्हें तुग़लक़पुर गौ अभयारण्य में आश्रय मिला है।उनकी जीवन शैली सुधरी है । गौ वंश सभी के लिए सदैव पूजनीय रहा है । भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड से डॉ. राजन बिजयाल, वरिष्ठ पशु चिकित्सक, डॉ. विजय, वरिष्ठ चिकित्सक ,डॉ. अमरजीत यादव, जोनल लीड पशु चिकित्सक अधिकारी,, एस. करार, राज्य प्रमुख, भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड - इंडसइंड बैंक सीएसआर का विशेष सहयोग रहा । उपस्थित सभी लोगो का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में अमित वसुंधरा, अनिल चौधरी, अर्जुन सिंह,डॉ शुभम् आर्य, काऊ सेंचुरी प्रबंधन से मोंटी सैनी, परविंदर आर्य, कार्तिक आदि उपस्थित रहे।