शिखर शिक्षा सदन में आयोजित पूल पार्टी में बच्चों ने संजोए यादगार लम्हे
ओजस्वी मन मीरापुर।
शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा नन्हे-मुन्हे किंडरगार्टन बच्चों के लिए एक विशेष पूल पार्टी का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय के पास स्थित के.डी. स्विमिंग पूल में किया गया, जहाँ बच्चों ने जल स्नान व जलपान का आनंद लेते हुए खूब मौज-मस्ती की।
गर्मी से राहत पाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखने लायक था। सभी बच्चों ने खेल-कूद और पानी के साथ नृत्य, सांग गाकर इस दिन को यादगार बना दिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाएं लिपाक्षी, जेबा, दीपाक्षी, अफशा परवीन, मानसी, सोनी, काजल, रश्मि, ज्योति रस्तोगी, मन्तशा, इति तथा विद्यालय की कोऑर्डिनेटर दीप्ति व्यास और कृति शर्मा का विशेष सहयोग रहा।विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने बच्चों को संबोधित करते हुए गर्मी के इस मौसम में पक्षियों को दाना व पानी देने की प्रेरणा दी। वहीं, निदेशक राजेश शर्मा ने इस आयोजन को बच्चों के लिए मनोरंजक और शिक्षाप्रद बताते हुए अपने बचपन की स्मृतियाँ बच्चों के साथ साझा कीं।
बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को प्रकृति से जोड़ना, सहयोग और आनंद की भावना विकसित करना था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया।