पूल फन पार्टी में सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मीरापुर के बच्चों ने जमकर की मौज-मस्ती

 पूल फन पार्टी में सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मीरापुर के बच्चों ने जमकर की मौज-मस्ती




ओजस्वी मन मीरापुर।

                         शनिवार को कस्बे के सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों के लिए पूल फन पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन व विभिन्न रंगों की छतरी के साथ जमकर आनंद लिया।

             विद्यालय प्रधानाचार्य सजी वर्गीस और समन्वयक रोशनी सिबी ने छात्रों को टीम गतिविधि के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधि से प्रत्येक बच्चे का सर्वांगीण विकास होगा। ऐसी गतिविधियां छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाएंगी और उनका आत्मविश्वास बढ़ाएंगी। शिक्षिका छाया मैम, प्रीति मैम, नैना मैम,सीमा मैम ,जपनीत मैम, जोगिंदर सर, आकांक्षा मैम, राकेश सर और गौरव सर के सहयोग और समर्थन से यह कार्यक्रम सफल हुआ।