इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा ने किथोड़ा चौकी पर किया वाटर कूलर का लोकार्पण
ओजस्वी मन मीरापुर।
थाना मीरापुर की किथोड़ा चौकी पर प्रसिद्ध समाजसेवी सुरेंद्र अग्रवाल के सौजन्य से जनहित में एक वाटर कूलर का प्रबंध किया गया,जिसका लोकार्पण शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक थाना मीरापुर बबलू सिंह वर्मा ने फीता काटकर किया।इस दौरान किथोड़ा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह , उपनिरीक्षक विवेक चौधरी व ओजस्वी मन के संपादक एवं हिन्दू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला सहप्रभारी पं.दीपक कृष्णात्रेय विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सेठ लल्लूमल राजकली देवी मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अग्रवाल के सौजन्य से अमला एकादशी के पावन पर्व पर जनकल्याण की भावना से मीरापुर की किथोड़ा चौकी पर एक वाटर कूलर का प्रबंध किया गया।वाटर कूलर का लोकार्पण करने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने फीता काटकर वाटर कूलर का लोकार्पण किया।इस दौरान फूलमालाओं के साथ उनका अभिनंदन किया गया।प्रभारी निरीक्षक ने समाजसेवी सुरेंद्र कुमार अग्रवाल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनहित की दृष्टि से किथोड़ा चौकी पर आमजन के लिये वाटर कूलर की आवश्यकता थी,जिसके लिये समाजसेवी सुरेंद्र अग्रवाल ने कदम बढाकर इस कार्य को पूर्ण किया है।मुख्य रूप से कॉन्स्टेबल पिंकू शर्मा, कॉन्स्टेबल अतुल चौधरी, कॉन्स्टेबल नितेश कुमार, कॉन्स्टेबल प्रेम कुमार पुनिया,नितिन प्रजापति, विनय शर्मा वैध जी,मनोज कुमार, अनुपम आदि उपस्थित रहे।