भगवंत ग्रुप ने शकुंतला देवी की 20 वीं पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि
ओजस्वी मन मीरापुर।
क्षेत्र के प्रतिष्ठित भगवन्त ग्रुप के बी0आई0टी0 संस्थान एवं पाहुली फार्म हाउस स्थित समाधि पर स्वर्गीय श्रीमती माता शकुंतला देवी जी की 20 वी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।
भगवंत ग्रुप के चैयरमेन एवं संरक्षक डा.अनिल सिहं की परम पूजनीय माता श्रीमति शकुन्तला देवी जी पत्नी स्व0 श्री भगवंत सिंह जी की 20 वी पुण्यतिथि के अवसर पर यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भगवंतग्रुप के समस्त शिक्षण संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसी क्रम में भगवंत इंसटीटयूट ऑफ टैक्नोलोजी के प्रांगण में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।संस्थान में श्रीमति शकुन्तला देवी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए संस्थान के निदेशक डा0 अनुराग विजय अग्रवाल ने कहा की उनके प्रेरणदायक विचार और कार्य हमारे लिए सदैव प्रोत्साहन एवं पथप्रर्दशक का कार्य करते रहेगें। माता जी की शिक्षा दीक्षा से प्रभावित होकर डा. अनिल सिहं ने अपने माता पिता को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अनेक शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों एवं प्रतिष्ठानों की स्थापना अपने माता-पिता के नाम से की।जिनसे अनेकों छात्र एवं छात्राएं शिक्षा पाकर देश विदेशों में सेवाएं दे रहे है। डा.अनिल सिहं के इस कार्य से समाज में एक नवीन उर्जा और समर्पण का संदेश गया। डा.अनिल सिंह समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर संस्थान की सचिव डा0 आशा सिहॅ ने शकुन्तला देवी महिला छात्रवृत्ति की घोषणा की। उन्होने बताया कि माता शकुन्तला देवी महिला सशक्तिकरण की पुरजोर समर्थक थी। डा0 आशा सिहॅ ने शकुन्तला देवी महिला छात्रवृत्ति के तहत प्रवेश लेने वाली सभी छात्राओ को मुफ्त बस सेवा तथा प्रोफेशनल कोर्स मे 75 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति देने की घोषणा की। उन्होनें कहा कि प्रति वर्ष संस्थान में माता शकुन्तला देवी जी के नाम पर अध्यापको एवं कर्मचारियो को शकुन्तला देवी बेस्ट टीचर अवार्ड, शकुन्तला देवी बेस्ट डेडीकेशन अवार्ड एंव छात्रों के लिए शकुन्तला देवी प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसमें विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया जाता है। प्रतिवर्ष संस्थानो मे 35 लाख से अधिक की शकुन्तला देवी छात्रवृत्ति से अनेकों छात्र-छात्राए लाभान्वित होते है।
इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में डायरेक्टर डा0 अनुराग विजय गोयल, उपनिदेशक डा0 अजय गुप्ता, सहनिदेशक डा0 पुष्पनील वर्मा, जीएम सी0ए0 दुष्यंत कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डा0 आदित्य शर्मा, डीन डा0 अजय सिहं, डॉ विजया डी, डॉ अजय कुमार शर्मा,डा0 कावेन्द्र यादव, इंजि. निकुल चैधरी ,डॉ सचिन सिंघल, डॉ शीतल राजपूत, उर्वशी, अनामिका अंकुर चंद्रा, राहुल चौधरी, विवेक शर्मा, सभी अध्यापकगण व कर्मचारियों ने स्वर्गीय माता शकुन्तला देवी जी को पुष्पांजलि अर्पित की।