शिखर शिक्षा सदन के छात्रों ने हिंदुस्तान ओलंपियाड में मारी बाजी
ओजस्वी मन मीरापुर।
शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने हिंदुस्तान ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में स्कूल के 20 छात्रों ने विभिन्न स्तरों पर पुरस्कार प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार अनु सैनी ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी असाधारण मेधा का परिचय दिया, जबकि तयम्मुन नुरैन ने राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इसके अलावा, कशिश धीमान ने क्षेत्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही, अन्य छात्रों ने भी जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान अर्जित कर विद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ाई।इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में मेरठ में आयोजित एक सम्मान समारोह में हिंदुस्तान ग्रुप ने प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत को बच्चों की इस अभूतपूर्व सफलता पर स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।