स्काउट एवं गाइड कैम्प में दशमेश के बच्चों ने जाना टीम वर्क एवं अनुशासन का महत्व:-

 स्काउट एवं गाइड कैम्प में दशमेश के बच्चों ने जाना टीम वर्क एवं अनुशासन का महत्व:- 






ओजस्वी मन रामराज:-

                               क्षेत्र की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था दशमेश पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट और गाइड कैंप का आयोजन 'हिन्दुस्तान स्काउट और गाइड" के तत्वावधान में किया गया। 

               इस कैम्प का निर्देशन रोहित चौथरी ( ASOC) और  गाइड कमिश्नर संगीता ने संयुक्त रूप से किया। कैम्प में लगभग 200 बच्चों में प्रतिभाग किया तथा इसमें स्काउट गाइड के बारे में प्रशिक्षित किया गया lबच्चो के इस कैंप में शिविर लगाना, प्राथमिक चिकित्सा रस्सी पर चलना, अग्नि परीक्षा आदि का  परीक्षण दिया गया तथा पर्यावरण सरंक्षण का महत्व बताया गयाl इस अवसर पर रोहित शर्मा ने बच्चों को स्काउट और गाइड के बारे में विस्तृत जानकारी दी तब कहा कि इस कैम्प का उद्देश्य सामाजिक जिम्मेदारी, टीम वर्क और अनुशासन को जीवन में विकसित करना तथा स्काउट गाइड के मूल्यों को अपनाना,और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करना है। कैम्प के समापन पर डायरेक्टर डा0 सिम्मी सहोता ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्कूल में होने वाले सभी क्रिया -कलापो में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य आमिर खांन कॉर्डिनेटर स्वाती अरोडा, मन्जोत कौर, दीप्ती शर्मा, अशोक कुमार,निखिल कुमार, कोमल राणा, मोनिका,  हिना ग्रोवर आदि उपस्थित रहे।