शिखर शिक्षा सदन के विद्यार्थियों ने संसद भवन की कार्यवाही देखी:-
ओजस्वी मन मीरापुर।
शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने गुरुवार को संसद भवन का शैक्षिक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा की कार्यवाही को करीब से देखा और संसदीय प्रणाली को समझने का अवसर प्राप्त किया। इस विशेष दौरे में बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान की उपस्थिति रही, जिन्होंने विद्यार्थियों को संसद की कार्यप्रणाली और लोकतंत्र की महत्ता के बारे में जानकारी दी।
इस शैक्षिक भ्रमण में कक्षा चार से ग्यारह तक के विद्यार्थी शामिल रहे, जिनमें अनमोल इंसान (कक्षा 4), समरीन तोमर (कक्षा 6), ज़ोया तोमर (कक्षा 7), फ़ैज़ीन अख़तर और अल्फिया सैफी (कक्षा 8), तिथि शर्मा, इशिता प्रजापति, सलोनी, पुण्य प्रसून शर्मा, आदित्य चौधरी (कक्षा 9), सुमित कन्नौजिया, कशिश धीमान, क्रिस्टी चौधरी और जसमनदीप (कक्षा 11) उपस्थित रहे।विद्यालय की ओर से विद्यालय प्रबंधक शिखा शर्मा, विद्यालय प्रबंधक कमेटी के सदस्य वान्या शर्मा, महत्व कौशिक, विद्यालय समन्वयक दीप्ति व्यास और अंग्रेज़ी प्रवक्ता नवाब अहमद भी विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे।विद्यालय प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत और डायरेक्टर राजेश शर्मा ने इस शैक्षिक यात्रा को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की यात्राएं विद्यार्थियों में राजनीतिक जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उनके बौद्धिक विकास में भी सहायक होती हैं। विद्यालय चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि भविष्य में भी ऐसे शैक्षिक भ्रमण आयोजित किए जाएंगे, जिससे विद्यार्थी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और बेहतर तरीके से समझ सकें।