ओजस्वी मन मीरापुर:-
बसंत पंचमी के अवसर पर सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में एक रंगारंग प्रतिभा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अलग-अलग स्कूल से छात्रों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई। इसके बाद छात्रों ने संगीत, नृत्य, कविता पाठ और अन्य प्रतिभा प्रदर्शनों में भाग लिया।
स्कूल के प्रधानाचार्य सजी वर्गीस ने कहा, "बसंत पंचमी का त्योहार ज्ञान और संस्कृति के प्रसार का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करना है।"
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। छात्रों और सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के शिक्षकों ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस प्रतिभा प्रदर्शनी ने छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया और स्कूल की सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध किया।