ओजस्वी मन मीरापुर:-
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार प्रतियोगिता में अंश कुमार (कक्षा 8) ने 55 किग्रा भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी कड़ी मेहनत और लगन का परिचय दिया। वहीं, आरव ( कक्षा 8) ने 61 किग्रा भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय की शान बढ़ाई। इसके अलावा अक्षित हून (कक्षा 6) ने 45 किग्रा भार वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत एवं शिक्षकों ने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि केवल छात्रों के कठिन परिश्रम का परिणाम ही नहीं, बल्कि उनके प्रशिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का भी प्रमाण है। विद्यालय निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि यह सफलता न केवल शिखर शिक्षा सदन स्कूल के लिए गर्व की बात नही है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए भी प्रेरणादायक है।