मेरा वजूद फाउंडेशन एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु आयोजित हुई कार्यशाला:-
ओजस्वी मन मुजफ्फरनगर:-
मंगलवार को मेरा वजूद फाउण्डेशन एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में बोर्ड परीक्षा विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु कार्यशाला ‘‘लक्ष्य 2025’’ का आयोजन लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, मुजफ्फरनगर के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश कुमार श्रीवास, मुख्यवक्ता डॉ0 रणवीर सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज, कम्हेडा, डॉ0 सोहनपाल सिंह प्रवक्ता रसायन विज्ञान पी0एम0 श्री राजकीय इ0का0 मुजफ्फरनगर, श्रीमति पारूल रानी प्रवक्ता रसायन विज्ञान राजकीय इ0का0 पुरकाजी, महेश कुमार, महामंडलेश्वर एवं संरक्षक पं0 संजीव शंकर, एवं मेरा वजूद फाउण्डेशन चैयरमेन प्रवेन्द्र दहिया द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवेन्द्र दहिया ने किया।डॉ0 सोहनपाल ने विद्यार्थियों को एन0सी0ई0आर0टी0 के अध्यायों के अंत में सारांश को अच्छे से पढ़कर तैयारी करने एवं अपने द्वारा लिखे नोट्स के माइंड मैप बनाने चाहिए। नोट्स के डायग्राम बनाकर उनसे अभ्यास करना चाहिए और जहां तक हो सके परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर सटीक एवं सारग्रफित भाषा में देना चाहिए। प्रवक्ता पारूल रानी ने बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को बताया कि अध्ययन करते समय एक-एक घण्टे के अन्तराल में 5 से 10 मिनट का ब्रेक लेकर तैयारी करें। विद्यार्थियों के लिए 6 से 7 घण्टे की निंद्रा भी अतिआवश्यक है जिससे शरीर को अगले दिन के लिए ऊर्जा मिलती है। अपने बनाये हुए नोट्स के महत्वपूर्ण शब्दों को कलर पैन से अण्डरलाईन करते हुए उन्हें याद करने के उपरान्त उनकी समरी तैयार करें एवं उनको समय-समय पर दोहराते रहे जिससे समय में भी कम लगेगा और कम समय में ज्यादा प्रश्नों के उत्तर का अभ्यास होगा। डॉ0 रणवीर सिंह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अध्ययन करते समय कुल समय के उपयोगी घण्टों पर ध्यान देना चाहिए और एक समय पर एक ही विषय की पुस्तक एवं नोट्स से अध्ययन करना चाहिए, नहीं तो विद्यार्थी का मस्तिष्क अन्य विषयों में खो जाता है। परीक्षा के दिनों में अपने फेक मित्रों एवं मोबाइल फोन से दूरी बना लेनी चाहिए। परीक्षा की तैयारी में जितना हम लिखने का अभ्यास करेगें उतना ही कम समय में हम परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेगें। महामण्डलेश्वर पं0 संजीव शंकर ने विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि परीक्षा के समय तनाव से दूर रहना चाहिए और तनाव दूर करने के लिए प्रातःकाल नियमित रूप से कम से कम 15 से 20 मिनट योगा, प्राणायाम एवं ध्यान करना चाहिए। ध्यान से स्मरण शक्ति बढती है।लाला जगदीश प्रसाद इण्टर कॉलेज के कोर्डिनेटर महेश कुमार ने सभी अतिथियों एवं कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न विद्यालायों से आये हुए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।