प्रयागराज कुम्भ में राष्ट्रीय परशुराम परिषद के शिविर में होगी दिव्य अनुभूति:-पं.सुनील भराला।

 प्रयागराज कुम्भ में राष्ट्रीय परशुराम परिषद के शिविर में होगी दिव्य अनुभूति:-पं.सुनील भराला। 






ओजस्वी मन मेरठ:-

                              राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक एवं नि.राज्यमंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता पं. सुनील भराला ने मेरठ स्थित जन सम्पर्क कार्यालय पर परिषद की महाकुंभ आयोजन समिति की समीक्षा बैठक करते हुए आगामी कार्ययोजना के लिये निर्देशित किया।

            श्री भराला ने कहा कि 144 वर्ष में एक बार आयोजित होने वाले प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में राष्ट्रीय परशुराम परिषद का ऐतिहासिक शिविर लगा हुआ है। यह मेरठ वासियों के लिए गर्व का विषय है । उन्होंने बताया कि 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज महाकुम्भ में राष्ट्रीय परशुराम परिषद के शिविर का शुभारंभ हो चुका है जोकि 26 फरवरी 2025 तक चलेगा।आयोजन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए भराला जी ने कहा कि परिषद के महाशिविर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए ठहरने,भोजन,प्रसाद व पूजन की विशेष सुविधा उपलब्ध रहेगी।परिषद के महाशिविर की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए सुनील भराला ने कहा कि शिविर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर ही गंगाजी के दर्शन होंगे।वहीं महाकुंभ में प्रथम बार परिषद के महाशिविर में नित्य भगवान परशुराम जी की कथा का भव्य आयोजन हो रहा है, जिसे राष्ट्रीय परशुराम परिषद व @सुनील भराला के फेसबुक पेज पर लाइव श्रवण किया जा सकता है।वहीं भगवान परशुराम जी की 51 फ़ीट की प्रतिमा शिविर में विशेष आकर्षण पैदा करेगी।वहीं नित्य वेदमंत्रों के साथ यज्ञ का आयोजन एवं प्रतिदिन 10000 भगवान परशुराम जी की मूर्ति वितरण का कार्य भी अनवरत चल रहा है।उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान 1 लाख 8 हजार भगवान परशुराम की मूर्तियां वितरित की जाएंगी जिन्हें भक्तगण अपने घरों में विराजमान करेंगे।परिषद के शिविर में पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभूति होगी और भगवान श्री परशुराम जी से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारियां भी मिलेंगी। बताया कि शिविर में चिकित्सा व्यवस्था ,कम्बल वितरण सहित सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपन्न किया जा रहा हैं । इस अवसर पर मुख्य रूप से चीफ इंजीनियर श्री मुनीश गुप्ता, राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा, प्रोफेसर अंशुल शर्मा, सभासद तरुण गुप्ता, सुमित मिश्रा, अश्विनी काम्बोज, शिवा, डॉ. रमाकांत,ड़ॉ. तनेजा,ऋषभ गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार निखिल चपराना,अभिषेक अग्रवाल, रूपक अग्रवाल, अमृत भारद्वाज, राजन त्यागी,पूरण सिंह लोधी,क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी पं. दीपक कृष्णात्रेय, पुष्कर चौहान सहित भाजपा व परिषद के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।