सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भगवन्त ग्रुप ने किया स्थापना दिवस के 25 वे वर्ष का अभिनंदन :-




 :लेखन द्वारा समाज सेवा करने वाले पत्रकारों को भी किया गया संम्मानित।


* मिस फ्रेशर निर्जरा

*मिस्टर फ्रेशर माधव

*मिस फ़ोटोजेनिक अनामिका

*मि.फोटोजेनिक वरुण

*मिस.चार्मिंग स्वाति

*मि.डैशिंग देवाशीष

* मुख्य अतिथि ए0डी0एम0 प्रशासन मुज़फ्फरनगर नरेंद्र बहादुर सिंह ने फ्रेसशर्स को दिए सफलता के टिप्स।

भगवन्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स  में नव प्रवेशित छात्रों के लिए आयोजित कार्यक्रम(फ्रेशर्स पार्टी) अभिनंदन 2024 का भव्य आयोजन किया गया । माँ सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  ए0डी0एम0 प्रशासन वित्त नरेंद्र बहादुर सिंह मुज़फ्फरनगर, संस्थान के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह, संस्थान के निदेशक डॉ अनुराग विजय अग्रवाल, उप निदेशक डॉ अजय गुप्ता, सहायक निदेशक डॉ पुष्पनिल वर्मा, आयुर्वेद के प्राचार्य डॉ अजय कुमार सिंह, नर्सिंग की प्रचार्य डी विजया, एजीएम फाइनेंस ऑफिसर सी0ए0 दुष्यंत कुमार ,डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ आदित्य कुमार शर्मा, डॉ0 सचिन सिंघल, डीन अजय सिंह  सभी ने माँ सरस्वती को नमन कर राष्ट्रीय गान गाकर कार्यक्रम  का शुभारंभ किया।

भगवान श्री गणेश जी की वंदना से कार्यक्रम का श्री गणेश हुआ।  वैशाली द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सभी छात्रों का अभिनंदन किया गया।

फ्रेशर्स डे अभिनंदन 2024  को भव्य बनाने में छात्रों द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी गयी जिसमें अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सम्मलित किया गया।  ड्यूट डांस में सरल, रसिका, छवि अंशिका  की शानदार प्रस्तुति रही। देशभक्ति गीत ए वतन,,, पर बीएएमएस के छात्र अनमोल ने शानदार प्रस्तुति दी। आयुर्वेदिक कॉलेज की नैंसी एंड ग्रुप ने रामायण की भव्य झलक प्रस्तुत की।नर्सिंग विभाग से बादल एन्ड ग्रुप ने हास्य नृत्य पेश कर सभी को हसने पर मजबूर कर दिया। सोलो डांस में वैशाली,वंशिका, सोलो सॉन्ग में अंजली , राधिका, अनमोल, ट्रिपिल डांस में खुशबू छवि प्रियंका, स्किट ऑन सोसिअल मीडिया शिवानी एन्ड ग्रुप, स्किट भुल्लकड़ गब्बर अमन व साथियों द्वारा अपने अभिनय की शानदार प्रस्तुति दी गयी।

 नैंसी एन्ड ग्रुप ने लघु-नाटिकाएं प्रस्तुत कर समाजिक सद्भाव, शिष्टाचार का संदेश दिया। डुएट डांस में ने अपनी प्रतिभा से सबको को वन्स अगेन कहने पर मजबूर कर दिया।

फ्रेशर्स ने रैम्प पर  अपनी प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बी0एस0सी0 नर्सिंग और कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम के छात्रों ने अपना परचम लहराते हुए मिस्टर फ्रेशर माधव मिस फ्रेशर निर्जरा ने मिस.फ्रेशर और मिस्टर. फ्रेशर का ताज अपने नाम किया  , मिस फोटोजेनिक अनामिका  मिस्टर फोटोजेनिक वरुण , देवाशीष मिस्टर डैशिंग, मिस चार्मिंग स्वाति  बी0ए0एम0एस0 सभी विजेता छात्र छात्राओं के चीफगेस्ट और संस्थान के चैयरमैन एवं समस्त पदाधिकारियों ने पुरष्कृत कर सम्मानित किया।

संस्थान के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह ने समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार वाशुदेव शर्मा संपादक नन्ही दुनिया, आफताब मेवाती संपादक रॉयल बुलेटिन, संपादक कोमल कुमार दैनिक सच कहूँ को स्मृति चिन्ह देकर संम्मानित किया।

चीफ गेस्ट ए0डी0एम0 प्रशाशन वित्त श्री नरेन्द्र बहादुर ने फ्रेशर्स को  लक्ष्य निर्धारण कर पूर्ण मनयोग से उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया साथ ही संस्थान को सुरक्षा व्यवस्था के लिए  प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा।

संस्थान के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और बुके देकर सम्मानित कर  सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए छात्रों के समक्ष भगवन्त ग्रुप की उपलब्धियों और भगवन्त ग्रुप का अन्य विदेशी शिक्षण संस्थानों के साथ ऑस्ट्रेलिया के पर्थ विश्विद्यालय, मलेशिया के टूंक अब्दुल रहमान विश्विद्यालय, शैफील्ड हैलम विश्विद्यालय, से शिक्षा के क्षेत्र में हुए समझौते के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा और रोजगार उपलब्ध करने वाला एक मात्र संस्थान है भगवन्त ग्रुप।


संस्थान के निदेशक डॉ अनुराग विजय अग्रवाल ने संस्थान की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए संस्थान की स्थापना से लेकर निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ते हुए संस्थान के उत्कृष्ट कार्यो और छात्रों के लिए प्रदत सुविधाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए छात्रों को कठिन परिश्रम और लगन से अध्ययन करने के लिए प्रेरित करते हुए सफलता के गुरु मंत्र बताए। भगवन्त ग्रुप संस्थान की स्थापना के 25  वर्ष होने पर संस्थान सिल्वर जुबली के लिए अनेक भव्य कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।

संस्थान उपनिदेशक डॉ अजय गुप्ता  ने नवप्रवेशित छात्रों से कहा कि सर्वप्रथम आप अपना  लक्ष्य निर्धारण कर उसे साधने के लिए समर्पित हो और अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन से अध्धयन में आने वाली कठनाई को दूर कर उच्च श्रेणी से सफलता प्राप्त करे। संस्थान सदैव छात्र हित  और उनके लिए आधुनिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है, 

सहायक निदेशक डॉ पुष्पनिल वर्मा ने सभी फ्रेशर्स को बधाई देते हुए "संकल्प से सफलता तक" छात्रों को हर संभव सहायता के साथ कार्यक्रम के समापन पर सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

मीडिया प्रभारी डॉ कावेन्द्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि

कार्यक्रम को सफल बनाने में इवेंट मैनेजर इंजी0 निकुल चौधरी, सहायक इवेंट मैनेजर डॉ संदीप दरबारी, डॉ निशा यादव, डॉ शीतल राजपूत, डॉ अजय सिंह, डॉ संदीप दरबारी, मि0 गौरव राजपूत, अर्पित शर्मा, डॉ चित्रा शर्मा, विवेक तोमर, कपिल शर्मा, दिव्य सिंह, मीनाक्षी , अंशिका अग्रवाल, भारती , शालिनी कपूर ,उर्वशी, भावना शर्मा, अमरनाथ शर्मा। सूर्यकांत शर्मा,सौरभ पाण्डे, आकाश कुमार, अंकुर चंद्रा, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम का संचालन रिहाना भट्ट, छात्र तनीषा,अनुराग,साकिब,खुश्बू,राफिया ने किया।