अध्यात्म में छिपी है असीम शक्ति,जन्मोत्सव पर बोले कुंवर देवराज।






मीरापुर:-

             जनपद के सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों से जुड़े एडवोकेट कुंवर देवराज पंवार का जन्मदिन रविवार को कस्बे के ब्रह्मकुमारी संस्थान में धूमधाम से मनाया गया जहां पर नगर के गणमान्यजनों के बीच ज्योतिष- कर्मकांड विशेषज्ञ एवं ओजस्वी मन के संपादक पं.दीपक कृष्णात्रेय ने वेदमंत्रों से यज्ञ में आहुतियां देते हुए कुंवर देवराज पंवार के लिये दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की तथा ब्रह्मकुमारी संस्थान की संचालिका बीके अनमोल ने तिलक व पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया।

                    रविवार को मीरापुर पहुंचने पर कुंवर देवराज पंवार का भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान शिक्षाविद पं.कीर्तिभूषण शर्मा, एसएसएस के डायरेक्टर राजेश शर्मा, शिक्षक संजय कुमार शर्मा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष सचिन ठाकुर व इन्दर सिंह कश्यप,वरिष्ठ व्यापारी नेता ब्रजभूषण अग्रवाल, एडवोकेट सुधीर शर्मा, सिटी न्यूज़ से उपेंद्र भारद्वाज, जागरूक ब्राह्मण संघ के जिलाध्यक्ष हरिओम भार्गव,वरिष्ठ समाजसेवी कृष्ण मोहन शर्मा ,रामावतार शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार वासुदेव शर्मा, आफताब आलम,जोगिंदर चौधरी,शिवम वत्स,नईम चौधरी,आदेश कुमार शर्मा, अंकुर पहलवान, नितिन प्रजापति, हर्षित शर्मा आदि ने स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके लिये दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।इस अवसर पर आभार प्रकट करते हुए कुंवर देवराज बोले कि मीरापुर आध्यात्मिक नगरी है और यहाँ से उनका बहुत पुराना नाता रहा है।यहाँ के विद्वत समाज का सानिध्य उन्हें मिलता रहा है और आज पुनः यहाँ आकर हर्ष की अनुभूति हो रही है।उन्होंने कार्यक्रम संयोजक पं.दीपक कृष्णात्रेय की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।