कुम्भ-2025 को लेकर राष्ट्रीय परशुराम परिषद की कार्यशाला में मुख्य अतिथि पं.सुनील भराला ने दिये निर्देश:-

 कुम्भ-2025 को लेकर राष्ट्रीय परशुराम परिषद की कार्यशाला में मुख्य अतिथि पं.सुनील भराला ने दिये निर्देश:-





ओजस्वी मन मेरठ:- 

                             शुक्रवार को मेरठ के आईएमए सभागार में राष्ट्रीय परशुराम परिषद के पश्चिमी क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रहे नि.राज्यमंत्री पं. सुनील भराला ने कुम्भ 2025 को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये।

                   मेरठ के बच्चा पार्क के निकट स्थित आईएमए हॉल में आयोजित राष्ट्रीय परशुराम परिषद की बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 118 प्रमुख पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।इस दौरान कुम्भ 2025 में राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा लगाये जाने वाले विशाल शिविर को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई।बैठक में मुख्य अतिथि पं.सुनील भराला ने बताया कि कुम्भ में परिषद के द्वारा 1 लाख वर्गफुट में ऐतिहासिक शिविर लगाया जायेगा, जिसके लिये सरकार द्वारा भूमि का आवंटन कर दिया गया है।वहीं शिविर के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे।वहीं शिविर में 1000 से अधिक लोगो के रहने व खाने का उचित प्रबंध किया जायेगा।उन्होंने बताया कि हमारा शिविर 14 जनवरी से लेकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा जिसमे भारत की चारो पीठ के शंकराचार्य भी आमंत्रित किये गये है।शिविर में विशाल कथा पंडाल बनेगा जहां पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कथावाचकों द्वारा कथामृत का पान कराया जायेगा।वहीं भगवान परशुराम की 51 फुट की लगभग 5 मंजिला मूर्ति भी आगंतुकों का ध्यान आकर्षित करेगी तथा शिविर में भक्तों को एक लाख भगवान श्री परशुराम जी की मूर्ति वितरित की जायेगी।इसके अलावा परशुराम परिषद के भव्य शिविर में एक गैलरी का निर्माण किया जायेगा जिसमे भगवान परशुराम के 56 स्थानों का दर्शन होगा।यहाँ आने वाले जन जन को अभूतपूर्व आध्यात्मिक अनुभव होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. अजय भारद्वाज भराला ने की।वहीं पंडित सुनील भराला ने तिरुपति , तिरुमाला देवस्थानम के महाप्रसाद में मिलावट की खबर पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री परशुरामेश्वर महादेव मंदिर के महंत पं.जयभगवान शर्मा, अंतरराष्ट्रीय कथावाचक विशाल कृष्ण,परिषद के पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष पुनीत वशिष्ठ,सुनील दत्त शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, मोनिका शर्मा, पं. दीपक कृष्णात्रेय,प्रीति चंद्रा रॉय,डॉ. संजीव डोंगरा,प्रदीप ढढरा आदि मुख्य रूप से रहे।