ओजस्वी मन रामराज:-
क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था दशमेश पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का 78 वाँ समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की डॉयरेक्टर डॉ.सिम्मी सहोता व प्रधानाचार्य आमिर खान ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत में गणेश वंदना प्रस्तुत करके सृष्टि राणा ने लोगों का मन मोह लिया। इसके पश्चात ऐ देश मेरे, संदेशे आते हैं, तेरी मिट्टी में मिल जावां, जहां पांव में पायल, बल्ले बल्ले दी सोनियो, मिले सुर मेरा तुम्हारा, आदि गानों पर नृत्य करके नितिका, ध्वनि, खुशप्रीत, हरनीत, वैष्णवी, यशस्वी , खुशी, आयत, नंदनी, रूहानी, मायरा, अनन्या, आयुषी, कशिश, पूजा, आराध्या आदि ने लोगों तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल डॉयरेक्टर डॉ सिम्मी सहोता व प्रधानाचार्य आमिर खान ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान कर प्रकाश डालते हुए आजादी की अमर गाथाएं सुनाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉर्डिनेटर मनजोत कौर, स्वाति अरोड़ा, हर्षिका अरोड़ा, धनवीर सिंह , प्रवेश, विजय, अनिकेत, अवतार, प्रशांत, चरणजीत कौर, कोमल राणा, गुरजीत कौर, दीप्ति शर्मा, मोनिका गुम्बर, खुशबू, हिमांशी अरोड़ा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।