ओजस्वी मन लखनऊ/मेरठ:-
नि.राज्यमंत्री सुनील भराला 21 अगस्त को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट करने 5,कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जहाँ पर उन्होंने मेरठ क्षेत्र में अभी तक हुए विकास कार्यो के लिये मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया तथा मेरठ क्षेत्र में विकास के अपने विजन को प्रस्तुत किया।वहीं उन्होंने श्रमिकों के लिये कल्याणकारी योजनाओं को त्वरित गति से ऑफ़लाइन कराने की बात कही।
भाजपा के निवर्तमान राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार पंडित सुनील भराला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास 5, कालीदास मार्ग, लखनऊ में मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। भराला ने लोकतंत्र सेनानी एवं नेता जनसंघ श्री मल्खान सिंह भारद्वाज जी के नाम से टोल प्लाज़ा मोदीपुरम शिवाया से मल्खान सिंह भारद्वाज मार्ग बनाने एवं मेरठ बढ़ोत मार्ग से श्री परशुरामेशवर महादेव पुरा महादेव गाँव बागपत तक इस्मार्ट रोड एवं श्री परशुरामेशवर महादेव जी के सौंदर्यीकरण के नाम से 140 करोड़ रुपया स्वीकृत करने पर ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद एवं बधाई दी।वहीं भराला ने मेरठ के यातायात सुलभ के लिए प्रस्तावित मेरठ इनर रिंग रोड़ , बेगमपुल से मोदीपुरम टोल प्लाज़ा मल्खान सिंह भारद्वाज रोड पर परिवहन निगम की बसें चलायी जाने एवं पल्लवपुरम से दुल्हैडा धनजू,इकलौता आदि गांवों तक मार्ग का अप्रूवल किया जाने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। भराला ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश के श्रमिकों की कल्याणकारी योजनाओं की साइड विगत महीनों से बंद पड़ी हुई है जिस कारण से सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को लाभ नहीं मिल पा रहा है तथा ऑफ़लाइन फार्म नहीं लिए जा रहे हैं।वहीं उन्होंने अधिकारियों की निष्क्रियता पर भी बात की,जिस पर मुख्यमंत्री ने कार्यवाही का आश्वासन दिया।
पं. सुनील भराला ने मेरठ की कानून व्यवस्था को लेकर भी मुख्यमंत्री जी को विस्तारपूर्वक बताया और राष्ट्रीय परशुराम परिषद महाकुंभ पर चर्चा की तथा सनातन हिन्दू एवं भगवान परशुराम जी के जीवन संस्करण को लेकर भगवान श्री परशुराम जी की जनम भूमि एवं 56 स्थानों पर चर्चा हुई। 2025 महाकुंभ में उनका चित्रण करने के लिये मुख्यमंत्री जी से शुभारंभ करने का निवेदन किया।