शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा में जुटा शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकंडरी स्कूल मीरापुर:-




ओजस्वी मन मीरापुर:-

                                शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा और डायरेक्टर राजेश शर्मा के निर्देशन में विद्यालय में कांवड़ शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांवड़ियों के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई, जिसमें विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 

                     विद्यालय प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने सभी शिक्षकों द्वारा किए गए सहयोग की प्रशंसा की और उनके योगदान को सराहा। इस शिविर में रविशंकर मलिक, दीप्ति व्यास, पूनम शर्मा, सृष्टि चौधरी,शालिनी धीमान, रक्षित चौधरी, कपिल कुमार, राशि अरोड़ा, राहुल अरोड़ा, निजानंद धामा, जयसिंह, सोनी, दिव्या ,रिंकी और गोविंद सिंह आदि का योगदान रहा।यह शिविर न केवल विद्यार्थियों के लिए एक नई सीख का अवसर बना बल्कि विद्यालय की सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में एक नया आयाम जोड़ने में भी सहायक रहा। शिविर के आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में धार्मिक और सामाजिक मूल्यों का संवर्धन करना था, जिसमें विद्यालय सफल रहा। इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों को न केवल धार्मिक ज्ञान प्राप्त होता है, बल्कि उन्हें समाज सेवा के महत्व का भी बोध होता है।निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि भविष्य में भी विद्यालय इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहेगा।