75 हार्ड डे चैलेंज से अंकुर पहलवान ने बनाई नई पहचान:-






अंकुर पहलवान के परिश्रम को मिली लोगो की सराहना:-

मीरापुर:-

              कहते हैं कि यदि व्यक्ति ठान ले तो उसके लिये कोई भी कार्य असंभव नही है।इसी वाक्य को सिद्ध करते हुए मीरापुर क्षेत्र निवासी अंकुर पहलवान ने 75 हार्ड डे चैलेंज से अपना ऐसा जज्बा पेश किया है कि सभी लोग उसकी सराहना कर रहे हैं।

                  बता दें कि अंकुर पहलवान ने अपनी फिटनेस के लिये 75 दिन तक लगातार सुबह व शाम देशी वर्कआउट कर यह सिद्ध किया है कि बिना जिम के भी शारिरिक फिटनेस को हांसिल किया जा सकता है। अंकुर पहलवान ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के अंकित बेनपुरिया से प्रेरणा लेकर उन्होंने 75 हार्ड डे चैलेंज शुरू किया था जो कि 14 अगस्त 2024 को पूरा हुआ। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने देशी वर्कआउट के जरिये सुबह शाम कड़ी मेहनत की और इसके जरिये उन्होंने अपनी शारिरिक फिटनेस को कई गुना बेहतर कर लिया।इससे यह पता चलता है कि बिना जिम के भी हम देशी वर्कआउट से मनचाही फिटनेस प्राप्त कर सकते हैं।वहीं अंकुर पहलवान की इस उपलब्धि पर उन्हें क्षेत्रवासियों के साथ साथ अन्य स्थान पर रहने वाले लोगो से भी सराहना मिल रही है।