- अनुशासन, आत्मनियंत्रण , एकाग्रता, लक्ष्य निर्धारण से मिलेगी सफलताः निदेशक डा0 अनुराग विजय अग्रवाल।
ओजस्वी मन:-
बी0आई0टी0 संस्थान में संचालित नर्सिंग पाठयक्रम में नव-प्रवेशित छात्र एवं छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नर्सिंग विभाग के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर माॅं सरस्वती को नमन कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक डा0 अनुराग विजय अग्रवाल उप निदेशक डा0 अजय गुप्ता, सह निदेशक डा0 पुष्पनील वर्मा, जी0एम0 फाइनेंस सी0ए0 दुष्यंत कुमार, असि0 रजिस्ट्रार डॉ आदित्य शर्मा, नर्सिंग विभाग की प्राचार्या डॉ डी विजया,कम्प्यूटर सांइस के विभागाध्यक्ष एवम डीन अजय कुमार, फार्मेसी के प्राचार्य डा0 सचिन सिंघल, डॉ संदीप दरबारी, आदि उपस्थित रहे।ओरिएंटेशन कार्यक्रम में छात्रों को सिलेबस के विषय में पूर्ण जानकारी दी गई। नर्सिंग विभाग की फकैल्टी ने अपने विषय के बारे में विस्तार से छात्रों को जानकारी प्रदान कर पाठय वस्तु का सरलीकरण किया। साथ ही उस पाठयक्रम की भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। छात्रों को बुक बैंक, यूनीर्फोम, स्टेशनरी, पुस्तकालय परिचय पत्र, आदि का वितरण किया गया।पाठयक्रम के विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभाग के अध्यापकों से छात्रों को अवगत कराते हुए उनके उल्लेखनीय कार्यो एवं उपलब्ध्यिों की जानकारी दी। एकैडमिक कमैटी के सदस्यों द्वारा संस्थान के कोड ऑफ कन्डक्ट के बारे में पूर्ण जानकारी छात्रों को प्रदान की गई जिससे संस्थान में अनुशासन बना रहे और नव-प्रवेषित छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।संस्थान के निदेशक डा. अनुराग विजय अग्रवाल ने छात्रों को संस्थान की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी और संस्थान द्वारा समय- समय पर छात्रों के लिए आयोजित वर्कशॉप और सेमीनारों के साथ-साथ इंडस्ट्री विजिट की भी जानकारी दी।संस्थान के उप निदेशक डा. अजय गुप्ता ने संस्थान द्वारा प्रदत्त प्लेसमेंट की जानकारी दी और छात्र हित के लिए नवीन योजनाओं से अवगत कराया।संस्थान सह निदेशक डा.पुष्पनील वर्मा ने छात्रों को बी0आई0टी0 से पूर्व में शिक्षा प्राप्त कर बड़े -बड़े अस्पतालों एवम चिकित्सा सेंटर पर कार्यरत एवं मल्टीनेशनल हॉस्पिटल में बी0आई0टी0 के पास आउट छात्रों के बारे में विस्तार से बताकर छात्रों में नव-प्रेरणा का संचार किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उर्वशी, भावना शर्मा, साहरुणा, रिहनाभट्ट, विशाखा, शालिनी कपूर, मोहम्मद दानिश, विजेंद्र, हरि सिंह, राजेन्द्र, राकेश, नितिन आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।