ओजस्वी मन मीरापुर:-
सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर क्षेत्र के जमालपुर गांव पहुंचे , जहाँ पर उन्होंने भाजपा नेता अरविंद तोमर (लिल्ली) द्वारा निजी फार्म हाउस पर आयोजित मैंगो पार्टी में आम का स्वाद चखा।
अरविंद तोमर उर्फ लिल्ली द्वारा आयोजित मैंगो पार्टी में सोमवार को केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।जिनमे मुख्य रूप से एमएलसी अशोक कटारिया,वंदना वर्मा,राजपाल सिंह जुड़ा,डॉ. वीरपाल निर्वाल,रूपेंद्र सैनी,अरविंद गुर्जर,सचिन ठाकुर,इंदर सिंह कश्यप सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। सभी ने आम की विभिन्न प्रजातियों का स्वाद लेते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के समीकरणों पर चर्चा की तथा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को चुनाव जिताने की बात कही। वहीं अरविंद तोमर उर्फ लिल्ली ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का फूलमालाओं के साथ अभिनंदन किया।