पूर्व डिप्टी सीएम एवं राज्यसभा सांसद डॉ.दिनेश शर्मा से मीरापुर की समस्याओं को लेकर मिले दीपक कृष्णात्रेय:-








मीरापुर:-

             यूपी में विधानसभा की दस सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिनमे मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा भी शामिल है।मीरापुर विधानसभा की विभिन्न समस्याओं को लेकर रविवार को युवा नेता पं.दीपक कृष्णात्रेय ने पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा से नई दिल्ली के यूपी भवन में भेंट की तथा उन्हें गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सम्मानित किया।

                       नई दिल्ली के यूपी भवन में डॉ. दिनेश शर्मा को मीरापुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए दीपक कृष्णात्रेय ने बताया कि यह विधानसभा विकास से कोसो दूर है। विधानसभा के रूप में अस्तित्व में आने के बाद भी यहाँ पर सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र का अभाव है जिससे लाखों लोगो को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इसके अलावा भी रोडवेज बस स्टैंड न होना, युवाओं के लिये खेल का मैदान न होना तथा तालाबो पर अतिक्रमण के कारण बरसात में जलभराव यहाँ की ज्वलंत समस्याएं हैं।पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।इस अवसर पर पं. दीपक कृष्णात्रेय ने शिवमहापुराण ग्रंथ भेंट करते हुए गुरुपूर्णिमा की शुभकामनाएं दी।वहीं इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष अंकुर पहलवान व युवा समाजसेवी अंकुर त्यागी भी साथ रहे।