पत्रकारों के हित मे शीघ्र ही मीरापुर में होगा मीडिया सेंटर का गठन:-


ओजस्वी मन मीरापुर:-

                                  कस्बे में पत्रकारों के हित मे आवाज उठाने के लिये शीघ्र ही मीडिया सेंटर की कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है।बुधवार को इस संबंध में एक बैठक का आयोजन एसएसएस विद्यालय के प्रांगण में हुआ जिसकी अध्यक्षता मीडिया सेंटर के जिला संगठन सचिव व वरिष्ठ पत्रकार वासुदेव शर्मा ने की।

                 मीडिया सेंटर मीरापुर के गठन के सम्बंध आयोजित बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने गहन विचार विमर्श किया और कहा कि मीडिया सेंटर मीरापुर पत्रकारों के हित मे सदैव तत्पर रहेगा।इस दौरान बताया कि मीडिया सेंटर मीरापुर के अध्यक्ष अनिल रॉयल के निर्देशानुसार कस्बे में शीघ्र ही कमेटी का गठन कर दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से नलिन वर्मा,आस मोहम्मद कैफ,राजेश शर्मा, आफताब आलम,कोमल कुमार, दीपक कृष्णात्रेय,जोगिंदर चौधरी, नईम चौधरी, जावेद जामिया,शिवम वत्स,शुएब मंसूरी,प्रतीक देव,अंकुर शर्मा आदि रहे।