गौरवान्वित हुआ शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विद्यालय के छात्र महत्व कौशिक ने JEE एडवांस में हासिल की शानदार सफलता, आईआईटी में प्रवेश पक्का-
ओजस्वी मन मीरापुर:-
मीरापुर स्थित शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र महत्व कौशिक ने जेईई एडवांस परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए आईआईटी के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यह उपलब्धि न केवल उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का प्रमाण है, बल्कि शिखर शिक्षा सदन की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रणाली का भी साक्षी है।
विद्यालय की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस बार यह परीक्षा ऐतिहासिक रूप से उच्चतम थी जिसमें चोदह लाख पन्द्रह हज़ार बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। जिसमें केवल 24,000 बच्चे ही JEE एडवांस परीक्षा में क्वालीफाई कर पाए जो कुल बच्चों का 1.6 प्रतिशत है।महत्व कौशिक की इस सफलता ने पूरे विद्यालय और उनके परिवारों को गर्व से भर दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने इस अवसर पर महत्व को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता शिखर शिक्षा सदन के शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लक्ष्य को और मजबूत करती है।शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। विद्यालय न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित करता है, बल्कि संगीत, कला और अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी छात्रों को उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकगण हमेशा से ही छात्रों को व्यक्तिगत ध्यान देकर उनकी क्षमताओं को निखारने का प्रयास करते हैं। विद्यालय में उपलब्ध सुविधाएं और शिक्षण की गुणवत्ता ही छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में मदद करती हैं।विद्यालय परिवार ने महत्व कौशिक के माता पिता राजीव कुमार शर्मा एवं वान्या शर्मा को सम्मानित किया।महत्व के माता पिता ने कहा कि विद्यालय के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन के बिना यह असंभव था।
महत्व की इस सफलता ने शिखर शिक्षा सदन का नाम एक बार फिर रोशन किया है।विद्यालय चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा और निदेशक राजेश कुमार शर्मा ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं और आशा व्यक्त की है कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार अपनी मेहनत और लगन से नई ऊँचाइयों को छुएंगे।