सेंट जेवियर्स में दस दिवसीय समर कैंप का हुआ विधिवत समापन:-

 सेंट जेवियर्स में दस दिवसीय समर कैंप का हुआ विधिवत समापन:-




ओजस्वी मन मीरापुर:-

                              सोमवार को "सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल" मीरापुर में "10 दिवसीय समर कैंप" का बहुत ही धूमधाम के साथ समापन किया गया। विद्यालय के बच्चों ने दिन प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों में प्रतिभाग करते हुए गर्मियों की छुट्टियों में समर कैंप का भरपूर आनंद उठाया। समर कैंप में बच्चों ने क्रिकेट, बैडमिंटन, मेहंदी, लीफ पेंटिंग, डांस, म्यूजिक, तबला, हारमोनियम,नॉन फायर कुकिंग और स्विमिंग आदि का लुफ्त उठाते हुए बहुत कुछ सीखा।वहीं समर कैंप के समापन पर विद्यालय प्रधानाचार्य सजी वर्गिस ने बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और पढ़ाई के साथ-साथ फिजिकल एक्टिविटी का महत्व भी समझाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।