ओजस्वी मन मीरापुर:-
शुक्रवार को शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को थाना भ्रमण कराया गया जिसमें थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल
ने सर्वप्रथम बच्चों को जन सुनवाई डेस्क तथा जीडी कार्यालय के बारे में बताया जहां पर लोगों द्वारा की गई एफआईआर व एनसीआर दर्ज की जाती हैं। इसके पश्चात अनुराग चौधरी, जो कि सीसीटीएनएस के पद पर थाने में कार्यरत हैं, उन्होंने बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में बताया और यह भी बताया कि यदि कोई कंप्लेंट साइबर क्राइम से संबंधित थाने में आती है तो उसका निस्तारण किस प्रकार किया जाता है। इसके अलावा, उन्होंने सभी बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया तथा उन्हें बताया कि साइबर क्राइम से कैसे बचा जा सकता है और यदि आपके साथ किसी भी तरह का कोई भी साइबर क्राइम हो जाता है तो आपको सर्वप्रथम उसकी सूचना 1930 पर कॉल करके देनी होगी। वहां की हेड कांस्टेबल कविता चौहान ने सभी छात्राओं को महिला हेल्प डेस्क के बारे में बताया और उन्होंने बताया कि महिलाओं से संबंधित जितनी भी शिकायतें होती हैं वे यहां पर दर्ज की जाती हैं, उसके बाद उन शिकायतों को जीडी कार्यालय में भेज दिया जाता है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि यदि आप अपने आसपास की महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का शोषण या उनका उत्पीड़न होते हुए देखते हैं, तो तुरंत आप 1090 पर पुलिस को सूचित कर सकते हैं। पुलिस द्वारा उस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। थाने के हेड बॉय राहुल शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को थाने में मालखाना दिखाया जिसमें केस से संबंधित एविडेंस संभाल कर रखे जाते हैं एवं लोगों से जप्त किए गए हथियार भी जमा किए जाते हैं। थाने का शस्त्रागार भी बच्चों को दिखाया गया जहां पर बच्चों ने ए के-47, एसएलआर एवं रिवाल्वर आदि प्रत्यक्ष रूप से देखे। सभी बच्चों ने वहां पर हवालात भी देखी जिसमें अपराधियों को रखा जाता है। इस पूरे क्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने थाना प्रभारी दिनेश चंद एवं हेड कांस्टेबल कविता चौहान से अनेक प्रश्न पूछे। बच्चों द्वारा पूछे गए मुख्य प्रश्न थे: एफआईआर तथा एनसीआर में क्या अंतर होता है, साइबर क्राइम से कैसे बचा जा सकता है एवं यदि कोई महिला किसी समस्या में है तो उसे सर्वप्रथम सहायता मांगने के लिए क्या करना चाहिए? प्रश्न पूछने वाले छात्र-छात्राओं में मिस्टी प्रजापति, श्रेया चौधरी, आदित्य चौधरी, तिथि शर्मा, तनुश्री शर्मा, अपेक्षा, क्रिस्टी चौधरी एवं तेजस्वी आदि शामिल थे। बच्चों को थाने से संबंधित सभी जानकारियां देने के पश्चात थाना प्रभारी दिनेश चंद ने बच्चों को आश्वासन दिलाया कि पुलिस आप सभी की सेवा में 24 घंटे तत्पर है। इसके पश्चात बच्चों को थाने में जलपान भी कराया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने थाना प्रभारी दिनेश चंद एवं समस्त थाना स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर थाने में बच्चों के साथ विद्यालय के डायरेक्टर राजेश शर्मा, प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत, दीप्ति व्यास, शालिनी धीमान, रक्षित चौधरी एवं मलिक खान आदि उपस्थित रहे।