ओजस्वी मन मीरापुर:-
ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया, जहाँ माताओं ने ब्राइडल लुक में अपने बच्चों के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। बच्चों ने नाट्य गीत, कविताओं और भाषणों के माध्यम से अपनी माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
• माताओं के लिए आयोजित किए गए इस विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान, पूर्व प्रधानाचार्या आधारशिला स्कूल बिजनौर- सरस्वती जोशी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिजनौर- संगीता अग्रवाल, विश्व हिंदू महासंघ बिजनौर की नगर अध्यक्षा- मनुश्री अग्रवाल एवं विद्यालय की जूनियर विंग कोऑर्डिनेटर- नीरा तोमर द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।
• माताओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य प्रतियोगिता में रितु एवं कौसर ने प्रथम, आयुषी एवं मानसी ने द्वितीय, पिंकी, मीनू एवं लकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ब्राइड ऑफ़ द डे कॉन्टेस्ट में आयुषी ने प्रथम एवं मीनू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मानसी एवं चारु ने मदर ऑफ द डे का खिताब जीता।
• नर्सरी से कक्षा 2 के विद्यार्थियों दिवित, निहारिका, वर्षिका, अर्पण जीत, मनकीरत सिंह, श्रव्या, एकमदीप, ओजस्वी, यशस्वी, यश, कनन, रियांश, सिमरन अवि वर्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिकाओं से शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
• प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने अपने सम्बोधन में कहा कि व्यक्ति जीवन में कुछ भी कर ले परन्तु वह माँ से कभी भी उऋण नहीं हो सकता।
• निर्णायक मंडल में सरस्वती जोशी, संगीता अग्रवाल एवं मनु श्री अग्रवाल ने निष्पक्ष भूमिका निभाई। कार्यक्रम का सफल संचालन ऋषित जुमाना और जैनब ने किया। इस अवसर पर नरेंद्र कौर, रितु नंदवानी एवं समस्त विद्यालय स्टाफ का योगदान रहा।