ओजस्वी मन न्यूज़:-
मवाना क्षेत्र के गांव कौल निवासी भाजपा नेता अंकुर त्यागी ने शुक्रवार को रोहित त्यागी (मूल निवासी ग्राम झरोदा माजरा बुराड़ी ) का यूपीएससी परीक्षा में चयन होने पर अपने ग्राम कौल में स्वागत सम्मान किया।इस अवसर पर अंकुर त्यागी ने रोहित को बधाई देते हुए कहा कि आपने यह परीक्षा पास कर परिवार सहित पूरे समाज को गौरवान्वित किया है।आप की इस सफ़लता के लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं। वहीं इस अवसर पर अंकुर त्यागी,जयवीर त्यागी,रवींद्र त्यागी,मुकेश त्यागी, निशांत त्यागी,चंचल त्यागी, तन्मय त्यागी आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।