लोकसभा प्रभारी पं. सुनील भराला एवं एमएलसी वंदना वर्मा ने भी कार्यक्रम को किया संबोधित-
ओजस्वी मन मीरापुर:-
-------
संपादक-पं. दीपक कृष्णात्रेय।
-------
मंगलवार को भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान के समर्थन में कस्बे के मेन बाजार स्थित सत्संग भवन में आयोजित व्यापारी वर्ग सम्मेलन में चंदन को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर सैकड़ो की तादाद में उपस्थित व्यापारी एवं प्रबुद्धजनों के बीच लोकसभा प्रत्याशी चंदन चौहान ने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी।
सत्संग भवन में आयोजित कार्यक्रम को बिजनौर लोकसभा प्रभारी नि.राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने संबोधित करते हुए बड़ी एवं महत्वपूर्ण बातें कही।पंडित सुनील भराला ने कहा कि पौराणिक रूप से यह क्षेत्र हस्तिनापुर क्षेत्र के नाम से जाना जाता है।हस्तिनापुर यहाँ का एक नगर ही नही अपितु यूपी के पश्चिमी क्षेत्र का महाभारत कालीन एक विस्तृत क्षेत्र है।यह क्षेत्र बहुत ही पावन है किंतु अभी तक विकास से अछूता रहा है।उन्होंने कहा कि पौराणिक रूप से बिजनौर लोकसभा भी हस्तिनापुर क्षेत्र का ही एक अंग है।सुनील भराला ने कहा कि आप बीजेपी - रालोद गठबंधन प्रत्याशी को लोकसभा चुनाव जिताकर सांसद बनाईये , उसके बाद यह क्षेत्र विकास से अछूता नही रहेगा।वहीं इस दौरान मंच पर उपस्थित एमएलसी वंदना वर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंदन चौहान के पक्ष में समर्थन मांगा।वहीं लोकसभा प्रत्याशी चंदन चौहान ने अपील करते हुए कहा कि यदि बिजनौर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका उन्हें मिलता है तो वह पूर्ण समर्पित रहकर क्षेत्र का विकास करायेंगे।उन्होंने कहा कि आप सभी मुझसे पारिवारिक लगाव रखते हैं। मेरे पिता स्व.संजय सिंह चौहान ने भी बीजेपी-रालोद गठबंधन से लोकसभा चुनाव जीतकर बिजनौर लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया है।मैं आपसे और आप सब भी मुझसे अंजान नही है।ऐसे में आपका समर्थन रूपी आशीर्वाद इस चुनाव में मेरे लिये बड़ा महत्वपूर्ण है।इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में चंदन चौहान को विजयी बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ व्यापारी नेता ब्रजभूषण अग्रवाल, राजेन्द्र रस्तौगी,पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी,सतीश खटीक,मंडल अध्यक्ष सचिन ठाकुर,इंदर सिंह कश्यप,अनंगपाल जमालपुर, पं. दीपक कृष्णात्रेय,वैध प्रदुमन शर्मा, मूलचंद शर्मा, अरुण शर्मा,डॉ. प्रवीण शर्मा, अजीत तितोरिया, अभषेक गर्ग,मोहन सैनी,दिनेश सैनी,सुनील चंचल आदि के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।