गुंडा एक्ट की कार्यवाही के तहत मीरापुर पुलिस ने 4 अभियुक्तों को किया जिलाबदर:-
ओजस्वी मन मीरापुर:-
लोकसभा चुनाव-2024 की सकुशल संपन्नता हेतु शनिवार को मीरापुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र बघेल के नेतृत्व में क्षेत्र के सम्भलहेड़ा निवासी 4 अभियुक्तों को गुंडा एक्ट में 2 माह के लिये जिला बदर किया गया।
प्रभारी निरीक्षक थाना मीरापुर दिनेश चंद्र बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस पूर्ण रूप से प्रयासरत है।इसी क्रम में ग्राम सम्भलहेडा के निवासित अपराधी व दुहस्साहिक प्रवृति व अपराधिक किस्म के व्यक्ति अनीस पुत्र तौफीक 2. सावेज पुत्र एहसान 3. दिलशाद उर्फ बिल्लू पुत्र महबूब तथा 4. इनाम पुत्र इदरीश निवासी ग्राम सम्भलहेडा थाना मीरापुर मु0नगर के विरुद्ध अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा की गयी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही में 2-2 माह के लिये जिला बदर किया गया है।बताया कि जिलाबदर नोटिस की तामिल मुनादी कराकर की गई व जिला बदर अभियुक्तगण को जिले की सीमा से बाहर छोडा गया साथ ही हिदायत दी गई कि जिलाबदर की अवधि के दौरान अगर ये अभियुक्त जिले की सीमा में पाये जाते है तो इनके विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
नोटिस तामिल व मुनादी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेशचन्द्र ,उ0नि0 गजेन्द्र सिंह ,प्रशिक्षु उ0नि0 विक्रम वीरेन्द्र सिंह , का0 1473 ललित कुमार,का0 938 रोहित आदि मुख्य रूप से रहे।