जिले की टॉप-10 की सूची में शामिल होकर मीरापुर की बेटी ने बढ़ाया गौरव:-

 हाईस्कूल में मीरापुर की अनन्या जनपद की टॉप-10 सूची में हुई शामिल:-

ओजस्वी मन मीरापुर:-

                                कस्बे के अंशुल संगल की पुत्री अनन्या संगल ने शनिवार को जारी हुए यूपी बोर्ड के रिजल्ट में बड़ी उपलब्धि हांसिल की है।अनन्या ने हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद मुजफ्फरनगर की टॉप-10 सूची में स्थान प्राप्त कर अपने गुरुजन व माता पिता का गौरव बढ़ाया है।

                बता दें कि अनन्या संगल कस्बे की शिक्षिका ऊषा संगल की पौत्री एवं अंशुल संगल की पुत्री है तथा यहां के प्रतिष्ठित विद्यालय सनातन धर्म इंटर कॉलेज की छात्रा है।वहीं अनन्या ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद की टॉप-10 सूची में स्थान प्राप्त किया है जिसके बाद उसके परिवार में हर्ष की लहर है और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालो का तांता लग गया है।वहीं सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्रबंधक रोहित उर्फ सोनू संगल ने भी अनन्या की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।