प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र ने त्योहारों व चुनाव आचार संहिता को लेकर दिये आवश्यक निर्देश:-

 ओजस्वी मन मीरापुर:-

                                 थाना मीरापुर में नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र कमान संभालते ही एक्टिव मोड़ में नजर आ रहे हैं।चार्ज लेते ही उन्होंने कस्बे के पत्रकारों के साथ परिचयात्मक बैठक करते हुए भविष्य में आवश्यक सहयोग की अपेक्षा जतायी तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के डीजे संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

                 हाल ही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभषेक सिंह द्वारा इंस्पेक्टर रवेन्द्र सिंह यादव का प्रभारी निरीक्षक मीरापुर के पद से स्थानांतरण करते हुए उन्हें मीडिया सेल का प्रभारी बनाया है तो वहीं पुरकाजी के अतिरिक्त निरीक्षक पद से इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र का स्थानांतरण करते हुए उन्हें प्रभारी निरीक्षक मीरापुर की कमान सौंपी है।रविवार को इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र ने थाना मीरापुर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया तथा क्षेत्र के पत्रकारों के साथ परिचयात्मक बैठक कर सभी से आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की।वहीं उन्होंने डीजे संचालकों को निर्देशित करते हुए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का पालन करते हुए डीजे चलाने का निर्देश दिया।वहीं प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र ने आगामी त्यौहारों एवं चुनाव आचार संहिता को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये।