ओजस्वी मन मीरापुर:-
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत तेजी से कदम बढ़ा रही है।इसी क्रम में बिजनौर लोकसभा प्रभारी का दायित्व संभाल रहे नि.राज्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पं.सुनील भराला ने शनिवार को मीरापुर विधानसभा में चुनाव प्रबंधन एवं संचालन समिति की समीक्षा बैठक कर आगामी रूपरेखा पर चर्चा की।
कस्बे में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य अतिथि पं. सुनील भराला ने कहा कि आज देश के पास एक शक्तिशाली नेतृत्व वाली एवं राष्ट्र को समर्पित सरकार है।मोदी जी व योगीजी की सरकार ने जो कर दिखाया है , वह ऐतिहासिक है।यही कारण है कि आज देश व प्रदेश की जनता फिर से नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखने को उत्सुक हैं। वहीं पं. सुनील भराला ने बिजनौर लोकसभा चुनाव के लिये कार्यरत मीरापुर विधानसभा के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की जानकारी एकत्र कर सभी को संबोधित करते हुए चुनावी तैयारियों में जुटने के लिये निर्देशित किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से बिजनौर लोकसभा की संयोजक कमलेश सैनी,सह-प्रभारी लीना सिंघल,सह-संयोजक राजीव अग्रवाल,विधानसभा प्रभारी राजपाल सिंह,संयोजक डॉ. वीरपाल निर्वाल,सह-संयोजक रामकुमार शर्मा, पूर्व विधायक सुरेश चंद तितोरिया,पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी,अरुण शर्मा,वैध प्रदुमन शर्मा,रामकुमार सैनी,डॉ. वीरपाल सहरावत,सचिन ठाकुर,सतनाम बंजारा, दिनेश सैनी,इंदर सिंह कश्यप,पं.दीपक कृष्णात्रेय,प्रतीक सैनी,अर्चना चौधरी,अजीत सिंह तितोरिया, मोहन सैनी,संजय गिरी आदि उपस्थित रहे।