ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में आयोजित - 'द ममोरीज़ एंड माइलस्टोनस' समारोह मे कक्षा 12 के विद्यार्थियों को शुभाशीर्वाद के साथ की गयी उज्जवल भविष्य की कामना :-
ओजस्वी मन मीरापुर :-
ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को कक्षा 12 के विद्यार्थियों का आशीर्वाद समारोह - 'द ममोरीज़ एंड माइलस्टोनस' बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया
गया । इस दौरान कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय चेयरमैन बी॰ पी. सिंह, मैनेजर उर्मिला सिंह एवं प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया । कक्षा 8 के बच्चों द्वारा मोबाइल के दुष्प्रभाव नाटक के मंचन के द्वारा दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कक्षा 11 के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए नाट्य गीत मंचन के माध्यम से जीवन के आदि से अंत तक के ज्ञान का सजीव चित्रण किया गया। आयुष शर्मा मिस्टर फेयरवेल व मनस्वी धीमान, कशिश चौधरी को संयुक्त रूप से मिस फेयरवेल चुना गया। कठिन प्रतियोगिता को जीतकर छात्र अभय चौधरी ने मिस्टर ज्ञानस्थली एवं आकाशी गोयल ने मिस ज्ञानस्थली की खिताब अपने नाम किया ।विद्यालय चेयरमैन बी॰ पी. सिंह ने छात्र-छात्राओ को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी बच्चों को अपने उज्जवल भविष्य की नीव रखते हुए राष्ट्र सेवा के कार्य हेतु स्वयं को तैयार करना चाहिए । प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने बच्चों को बोर्ड परीक्षा की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जीवन में सबसे बड़ी कामयाबी एक अच्छा इंसान बनने में है तथा हम सभी को आत्म अनुशासित रहते हुए जीवन में ईमानदारी के साथ प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मीनाक्षी अरोरा, जतिन कोहली, रंजीता, तारिक खान, शाईस्ता खान, सुगंध भट्ट, नीतिका, धीरज राजवंशी एवं समस्त स्टाफ का योगदान रहा।