बी0आई0टी संस्थान में बंसत पंचमी के कार्यक्रम के अवसर पर हवन-यज्ञ का आयोजन।



बी0आई0टी0की चेयरपर्सन डा0आशा सिहं ने हवन में आहुति देकर विश्वकल्याण के लिए की प्रार्थना।


बी0आई0टी0 संस्थान में बसंत पंचमी के शुभअवसर पर हवन-यज्ञ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन डा0 आशा सिहं , उपनिदेशक डा0 अजय गुप्ता, एजी0एम0 फाइनेंस ऑफिसर दुष्यंत कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डा0 आदित्य शर्मा, डीन डा0 अजय सिहं, डा0 कावेन्द्र यादव, डा0 सचिन सिंघल, डा0 अजय शर्मा, इंजीनियर निकुल चैधरी, डा0संदीप दरबारी, डा0शीतल राजपूत, राहुल चैधरी, विवके शर्मा ,अरूण कुमार, सुमित सिहं, वैभव कुमार ,आशीष कुमार , अर्पित शर्मा, अर्पिता माहेश्वरी, विवेक तोमर, आदि ने हवन में आहुति देकर विश्वकल्याण के लिए प्रार्थना की। सभी ने माॅं सरस्वती की आराधना की इस अवसर पर सभी ने पीले वस्त्र धारण किए।

 डा0 अजय गुप्ता जी ने कहा कि प्राचीन काल से इस दिन को ज्ञान और कला की देवी माॅ सरस्वती के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। जो शिक्षाविद भारत और भारतीयता से प्रेम करते है वो इस दिन मां शारदे की पूजा कर उनसे और अधिक ज्ञानवान होने की प्रार्थना करते है। उन्होने छात्रों को बसंत पंचमी के पावन पर्व का महत्व बताया उन्होने कहा कि यह पर्व हमें अतीत की अनेक प्रेरक घटनाओं की भी याद दिलाता है। सर्वप्रथम यह हमे त्रेता युग की याद दिलाता है क्योंकि इसी दिन प्रभु श्री राम  सीता माता की खोज करते हुए दण्डकारण्य गये जहाॅ पर शबरी माॅ नामक भीलनी रहती थी जहाॅ पर राम ने शबरी माॅं  के जूठे बेर खाये ।

     कार्यक्रम को सफल बनाने में मिनाक्षी उवर्शी विवके सैनी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।