उपनिरीक्षक रामखिलाड़ी शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर बैंड बाजो के साथ आयोजित हुआ विदाई समारोह:-
ओजस्वी मन मीरापुर:-
क्षेत्राधिकारी जानसठ महेश चंद गौतम की अध्यक्षता में थाना मीरापुर में तैनात उपनिरीक्षक रामखिलाडी शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर थाना प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक रवेन्द्र सिंह यादव के साथ सभी पुलिसकर्मियों ने बैंड बाजे के बीच फूलमालाओं से उपनिरीक्षक रामखिलाड़ी शर्मा को सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी।
मीरापुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक रामखिलाडी शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर थाना प्रांगण में एक विदाई समारोह का अयोजन किया गया। इस दौरान उन्हे फूल मालाएं व पगडी पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह के मौके पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी जानसठ महेश चंद गौतम ने कहा कि पुलिस का काम एक कर्तव्य निष्ठ अधिकारी बनना है। समाज मे अपनी अहम भूमिका को निभाकर अपनी पहचान बनाकर एक मजबूत स्तंब की तरह स्थापित होना ही एक श्रेष्ठ पुलिस अधिकारी की पहचान है। कार्यक्रम में पुलिस स्टाफ द्वारा उपपिरीक्षक रामखिलाडी शर्मा को पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया और सुखी रहने की कामना की गई। इस दौरान थानाध्यक्ष रवेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि उपनिरीक्षक रामखिलाडी शर्मा ने अपने कार्यकाल में जिस निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है उसे हमेशा याद किया जायेगा। इस अवसर पर थानाध्यक्ष जानसठ, थानाध्यक्ष रामराज सीता सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम सुनील कुमार मिश्र, एसआई ललित कुमार, कस्बा इंचार्ज देवपाल सिंह, एसआई गजेन्दर सिंह, हरपाल सिंह, सर्वेश कुमार शर्मा, अजीत शर्मा, जितेन्दर सिंह यादव, गौरव सिरोही,राहुल कृष्णात्रेय, जितेन्दर सिंह, आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।