स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर मना राष्ट्रीय युवा दिवस-
ओजस्वी मन मीरापुर:-
कस्बे के प्रतिष्ठित शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकंडरी स्कूल में नेशनल यूथ डे , स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया गया।जिसमें शिखर शिक्षा सदन के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों और कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मीरापुर व अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा जी रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नगर की सफाई व्यवस्था तथा पॉलिथीन बैन करने के संबंध में अवगत कराया गया तथा नेशनल यूथ डे पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने सभी विद्यार्थियों को विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत मीरापुर कार्यालय स्टाफ, प्रबंधक राजेश कुमार शर्मा और समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।