बबरे वाली माता के मंदिर पर गौशाला का विधिवत रूप से हुआ उदघाटन:-

 शीतला मंदिर मीरापुर में विधिवत रूप से गौशाला का हुआ उदघाटन:-


ओजस्वी मन:-

                     क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री शीतला मंदिर (बबरे वाली) पर शनिवार को नवनिर्मित गौशाला का विधिवत रूप से पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर उदघाटन किया गया।गौशाला उदघाटन के दौरान गणमान्यजनों के बीच पंडित अभिषेक मिश्रा ने वेदमंत्रों के उच्चारण के साथ पूजन कराया।

                                 शनिवार को मीरापुर क्षेत्र के प्रतिष्ठित श्री शीतला मंदिर (बबरे वाली) पर गौशाला का उद्घाटन किया गया।इस दौरान उपस्थित गणमान्यजनों में मास्टर चंद्रपाल सिंह,अनिरुद्ध शारदा,प्रदीप राजवंशी,नितिन शर्मा,राजीव लोचन,पीयूष माहेश्वरी,पंकज माहेश्वरी, आशीष माहेश्वरी,मधु कौशिक,इन्द्रकांता माहेश्वरी,सीमा,मीनू,चित्रा,वंदना,कुंजबिहारी,वैभव राजवंशी,वांगमई,सौम्या आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।मंदिर समिति के प्रबंधक अनिरुद्ध शारदा ने कहा कि गौसेवा से जीवन मे कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है।33 कोटि देवी-देवता गौमाता के अंदर निवास करते हैं।गौमाता सभी के लिये वंदनीय एवं पूजनीय है।अतः हम सभी को यथासंभव गौसेवा में सहभागिता करनी चाहिये।उन्होंने कहा कि शीतला माता (बबरे वाली) के इस सिद्धपीठ मंदिर से लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है।ऐसे में यहां पर गौशाला की निर्माण सभी भक्तों के लिये आनंद देने वाला है।यहाँ से जुड़े सभी भक्त गौसेवा के माध्यम से अपना उद्धार कर सकेंगे। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि श्री शीतला माता गौशाला की चारदीवारी एवं गेटों का निर्माण श्री रघुवीर शरण माहेश्वरी (भैया जी),श्रीमती बिंद्रावती माहेश्वरी,श्री नरेंद्र कुमार व श्रीमती सरोज माहेश्वरी जी की पुण्य स्मृति में परिवार द्वारा जनहित में कराया गया है।